Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD और कांग्रेस के बीच अहम बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच कल एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दोनों दल आगामी बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के लिए RJD नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। यह बैठक दिल्ली में खरगे के आवास पर होने की संभावना है।

- Advertisement -

RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि यह बैठक पूरी तरह से औपचारिक है और इसमें दोनों दलों के बीच संबंधों के मद्देनजर बिहार चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। झा ने कहा, “यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, क्योंकि चुनाव 6-8 महीने में होने वाले हैं।”

इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बिहार के बक्सर जिले में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। राजनीतिक दलों की नजर इस रैली पर होगी, जो आगामी चुनावों के लिए एक अहम संकेत हो सकती है।

बता दें कि कांग्रेस और RJD की साझेदारी बिहार में लंबे समय से है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी हाल ही में ‘नौकरी दो’ रैली के माध्यम से राज्य में रोजगार के मुद्दे को उठाया था। इस रैली में राहुल गांधी भी कन्हैया कुमार के साथ थे, जिसमें उन्होंने बिहार से पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर जोर दिया।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच ‘जंगल राज’ और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिससे राज्य में सियासी घमासान और भी बढ़ गया है। अब, RJD और कांग्रेस के बीच होने वाली इस बैठक से यह साफ होगा कि दोनों दल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किस दिशा में अपनी रणनीति बनाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें