Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

11 महिला सफाई कर्मचारी जिन्होंने जीती 10 करोड़ की लॉटरी !

केरल: कहते हैं किस्मत पलटते देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ केरल की 11 महिला सफाई कर्मचारियों के साथ हुआ। जिन्होंने जैसे-तैसे पैसे जुटा कर एक लॉटरी का टिकट खरीदा और उनकी किस्मत चमक गयी। दरअसल, केरल की 11 महिला सफाई कर्मचारियों ने मात्र 250 रुपये के टिकट में एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 10 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। ये महिलायें मलप्पुरम जिले के परप्पनांगड़ी कस्बे में कूड़ा बीनने का काम करती हैं। ये महिलाये दिन भर के काम के बाद 250 रुपये कमाती हैं। इसके अलावा कई बार कूड़े से अलग की गयी चीजों को रिसाइकिलिंग के लिए देकर कुछ कमाई कर लेती हैं। इस कमाई से किसी तरह ये अपने घर का गुजारा करती हैं।

- Advertisement -

 

लॉटरी का टिकट 250 रुपये में खरीदा।

आपको बता दें कि भारत के अधिकतर राज्यों में लॉटरी पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है। लेकिन केरल राज्य में सरकार स्वयं लॉटरी का संचालन करती है। हालांकि यहां पर भी प्राइवेट लॉटरी पर पाबंदी लगायी हुई है। ये महिलाये अक्सर पैसे इकठ्ठा करके लॉटरी खरीदती रही हैं। पिछले महीने जुलाई में भी इन महिलाओं ने सामूहिक रूप से राज्य सरकार के मानसून बंपर लॉटरी का टिकट 250 रुपये में खरीदा। इस प्रकार की लॉटरी किसी ख़ास अवसरों पर लायी जाती हैं। इनका प्राइस मनी भी अन्य लॉटरी से ज्यादा होता है। इन ग्यारह महिलाओं ने थोड़े-थोड़े पैसे देकर टिकट ले लिया।

रिपोर्ट के अनुसार 26 जुलाई को जब ये महिलाये रोज़ की तरह ही अपने काम पर जा रही थी, उसी दौरान इन्हे अपने 10 करोड़ की लॉटरी जीतने के बारे में पता चला। The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार दस करोड़ जीतने वाली इन महिलाओं के नाम शीजा, पार्वती, बिंदु कोझुक्कुमल, लीला कुरुलित, रश्मि पुल्लनचेरी, कार्थियायनी पट्टानाथ, राधा मुंडुपालथिल, कुट्टीमालु चेरुकुट्टियिल, बेबी चेरुमनिल, चंद्रिका थुडुसेरी और शोभा कुरुलिल है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें