Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कंगना रनौत ने ‘रणवीर कपूर’ और ‘करण जौहर’ पर कसा तंज !

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता जानकी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद रामायण पर नितेश तिवारी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, आलिया भट्ट माता सीता और केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में होंगे। जब ये खबर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत तक पहुंची तो वो भड़क गई हैं. और तब से अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर तीखे-तीखे स्टोरीज रणवीर कपूर और करण जौहर को लेकर किये जा रही हैं साथ फिल्म कास्टिंग को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ने लिखा,

- Advertisement -

 

 

 

 

 

“मैंने सुना है कि बॉलीवुड में रामायण कथा पर आधारित एक और फिल्म बनने वाली है, जिसमें एक दुबला-पतला सफेद चूहा (कथित अभिनेता) जिसे धूप और बुद्धि-विवेक की जरूरत है, सबके खिलाफ भद्दा PR करने के लिए मशहूर है… नशेड़ी होने के साथ व्यभिचारी (वुमेनाइजर) भी है, फिल्म ब्रह्मास्त्र में, खुद को भगवान शिव साबित करना चाहता है, वह अब भगवान राम बनना चाहता है.

 

 

 

 

कंगना ने आगे केजीएफ स्टार यश के बारे में लिखा, “ जो फैमिली मैन है और परंपराओं को मानता है, वाल्मीकि जी के वर्णन के अनुसार वह भगवान राम की तरह दिखता है… उसे रावण का रोल ऑफर किया गया है…यह कैसा कलयुग है? ड्रग्स लेने वाले किसी भी अजीब व्यक्ति को भगवान राम की भूमिका नहीं निभानी चाहिए।

 

 

 

 

अभिनेत्री यहीं नहीं रुकी रणवीर को दुर्योधन तक कह डाला और लगे हाथ करण जौहर को शकुनि कह दिया है। साथ ही कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी फर्जी सबूत के पीछे रणबीर और करण जौहर का हाथ बताया। इन दोनों ने ही मेरे और HR (ऋतिक रोशन) के बारे में भी खिलाफ गन्दी अफवाह भी फैलाए थे। जिसकी वजह से मेरा करियर भी प्रभावित हुआ। आगे कंगना ने कहा कि अभी वो इतना सक्षम नहीं की इन लोगों पर्दाफाश कर पाएं। लेकिन जब भी वो पॉवर में आयेंगी तो सभी के अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करेंगी। जिनमें वे शामिल हैं, जैसे कि डार्क वेब, हैकिंग, जासूसी और अवैध रूप से मानहानि आदि। ये सब बातें उन्हें सलाखों के पीछे होने के लिए काफी होंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें