Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कल होगी इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, किसे बनाया जाएगा संयोजक?

I.N.D.I.A Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया की शनिवार (13 जनवरी) की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. साथ ही कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

- Advertisement -

 

सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल ज्यादतर दल सहमत है, लेकिन इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कुछ नहीं कहा है.

 

बैठकों का दौर जारी

विपक्षी गठबंधन इंडिया की शनिवार को होने वाली मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन को सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना है. कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आए दिन सीट बंटवारे को लेकर राज्यवार चर्चा कर रही है. गठबंधन समिति अब तक तक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, आरजेडी और समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग कर चुकी है.

 

हालांकि टीएमसी से अब तक कोई बातचीत नहीं हो सकी है. सूत्रों ने गुरुवार (11 जनवरी) को बताया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस को 42 लोकसभा सीटों में से 2 सीटें देने की पेशकश की है. टीएमसी के ऑफर को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा वो इसके लिए राजी नहीं है क्योंकि ये काफी कम सीट है.

 

टीएमसी से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि वो कांग्रेस को बंगाल की 3 सीटें देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए हमें असम में दो सीटें और एक सीट मेघालय में देनी होगी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें