Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एशिया कप 2023 के लिए भारत पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने !

Asia Cup 2023: एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की सरज़मीं पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे, जिसमें 4 पाकिस्तान में और फाइनल मिलाकर 9 श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को होगा।

- Advertisement -

 

एशिया कप में अब तक किस टीम का पलड़ा रहा सबसे भारी

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुआ था जिसमे पहले ही सीजन में भारत, श्रीलंका को हरा कर चैंपियन रहा था।
वहीं भारत अब तक सर्वाधिक सात बार(1984,1988,1991,1995,2010,2016,2018) चैंपियन रहा है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका 6 बार चैंपियन रहा है. वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार(2000,2012) चैंपियन रहा है. ऎसे में टीम इंडिया का पलड़ा अब तक सबसे भारी रहा है।

 

 

इंडिया और पाकिस्तान के मैच में कौन किस पर भारी

एशिया कप के इस 16वें सीजन में एक बार फिर सबकी निगाहें इंडिया और पाकिस्तान के मैच पर रहेगी।
इंडिया और पाकिस्तान अब तक 16 सीजन में 13 बार आमने सामने हुए हैं, जिसमें इंडिया 7 बार ,पाकिस्तान 5 बार जीत हासिल की है वही 1 मैच टाईड रहा।

 

Asia Cup 2023 Schedule announced with India vs Pakistan set to be played in Sri Lanka; Check out fixtures, venue, probable Team India squad, other details

 

एशिया कप में पाकिस्तान का काल बनेगा ये भारतीय दिग्गज

2023 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ महामुकाबले में विराट कोहली नहीं बल्कि एक खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा होगा. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार विस्फोटक ओपनर और कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को कोहली से ज्यादा रोहित से खतरा होगा. अगर रोहित शर्मा तेजी से रन बनाते हैं, तो इससे खेल में बड़ा अंतर पैदा होगा.

 

 

कैसी रहेगी टीम इंडिया की ओपनिंग प्लेइंग

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल और “कप्तान” रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतर सकते हैं. जबकि चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट के बहुत खतरनाक खिलाड़ी हैं. वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 30 शतक और 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को मौका मिल सकता हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें