Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Statement Of Congress Leaders On Sambhal Violence: संभल हिंसा पर कांग्रेस नेताओं ने किया मौन धरना, राहुल गांधी ने किया सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अपील !

Statement Of Congress Leaders On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने मौन धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। प्रदर्शन के दौरान अजय राय ने राज्य सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -

राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “संभल हिंसा में राज्य सरकार का पक्षपातपूर्ण रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस की कार्रवाई में जिन लोगों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन की असंवेदनशीलता ने हालात और खराब कर दिए हैं। भाजपा सरकार का सत्ता का दुरुपयोग देश के हित में नहीं है।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित करने की अपील की।

क्या है मामला?

रविवार को कोर्ट कमिश्नर की एक टीम जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाले एक वाद के तहत सर्वे के लिए पहुंची थी। सर्वे के विरोध में भीड़ जमा हो गई और मस्जिद में दाखिल होने की कोशिश करने लगी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। इसी बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनाव बरकरार

हिंसा के बाद प्रशासन ने संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी और स्कूलों को भी एहतियातन बंद कर दिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Also Read: Sambhal Voilence: संभल हिंसा पर अपर्णा यादव का तीखा बयान कहा, “योगी सरकार नहीं सहेगी गुंडई”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें