Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वृंदावन हादसा: बाके बिहारी मंदिर के बार गिरी दिवार, 5 की मौत !

वृंदावन हादसा: मथुरा स्थित वृंदावन में 15 अगस्त की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां के बाकी बिहारी मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक बिल्डिंग का मलबा अचानक गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में वहां श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

- Advertisement -

वृंदावन हादसा: मंदिर के पास अचानक भरभरा कर गिरा मलबा।

यह हादसा मंगलवार, 15 अगस्त शाम करीब 5.45 का है। जानकारी के अनुसार शाम को अचानक बारिश शुरू हुई। इसी बीच बाकी बिहारी मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक जर्जर मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। अचानक दिवार के गिरने से वहां मौजूद श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गये। इस हादसे में कई श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए। मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आनन-फानन में मलबे को हटाया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसमें पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल पहुंचाया गया। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। इनमें तीन लोगो कानपुर के रहने वाले थे। जो मथुरा बाके बिहारी के दर्शन के लिए आये थे।

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि गली से श्रद्धालु गुजर रहे हैं। तभी एक बिल्डिंग से मलबा भरभरा कर गिरता है। हादसा इतना अचानक से होता है कि किसी को भागने का मौका तक नहीं मिल पाता। इन गलियों में रहने वाले लोग हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जर्जर इमारतों के खिलाफ एक्शन लिया होता तो इतना भयानक हादसा नहीं होता।

इन गलियों में करीब 50 से भी अधिक जर्जर मकान मौजूद हैं। जो कभी भी ढह सकते हैं। जबकि हर दिन इन गलियों से होकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें