Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या : व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए बंद की दुकानें, प्रसाद भी मिलना हुआ दुर्लभ, जानें वजह

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में कारोबारियों और दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के चलते अनिश्चितकालीन के लिए सभी दुकानें बंद कर दी हैं। यहां पर मंदिर दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तक नहीं मिल रहा। साहिया मुख्य बाजार में हो रहे सड़क सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण का यह कार्य काफी दिनों से यहां चल रहा था। जिसका विरोध व्यापारी और ग्रामीण लगातार कर रहे थे। कुछ दिन पहले स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणो ने कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव भी कर लिया था।

- Advertisement -

बता दें कि कारोबारी फैजाबाद (Faizabad) शहर के प्रवेश स्थल सादतगंज से सरयू नदी के किनारे नया घाट तक की 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे करीब 800 दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। अधिकतर स्थानीय कारोबारियों की दुकानें आयोध्या की मुख्य सड़क पर है और इस चौड़ीकरण से उन्हें हटना पड़ा है।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मुख्य बाजार में सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन लोनिवि अधिकारियों को ही पता नहीं है कि सड़क की चौड़ाई कितनी रखी जानी चाहिए। जहां जितनी जगह मिल रही है, उतनी ही सड़क की चौड़ाई रखी जा रही है। सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने में भी लोक निर्माण विभाग भेदभाव कर रहा है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। लेकिन अतिक्रमण हटाने का काम एक ही तरफ किया जा रहा है। वाहन पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया जाना है। नाली निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इन नालियों के ऊपर स्लैब भी नहीं डाला जा रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बनी हुई हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें