Lucknow: आज के दिन पूरे ओडिशा (Odisha) में हर साल 1 अप्रैल को उत्कल दिवस या ओडिशा दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1936 में एक अप्रैल (April) को देश के प्रथम भाषा आधारित राज्य के तौर पर उत्कल प्रांत का गठन हुआ था। जिसका अंग्रेजी में नाम ओरिशा (ओडिशा) था। स्वतंत्र उत्कल प्रांत बनाने में उत्कल गौरव मधुसूदन दास(Madhusudan Das), उत्कलमणि गोपबंधु दास (Utkalmani Gopabandhu Das) , महाराज कृष्ण चंद्र गजपति (Maharaj Krishna Chandra Gajapati) , भक्तकवि मधुसूदन राव, पंडित नीलकंठ दास, व्यास कवि फकीर मोहन सेनापति, गंगाधर मेहेर एवं कवि राधानाथ राय प्रमुख की भूमिका अतुलनीय रही। बता दें कि जानकारी के अनुसार उत्कल गौरव मधुसूदन दास ने सन 1903 में ओडिआ भाषा की सुरक्षा एवं राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास का उद्देश्य लेकर उत्कल सम्मेलनी का गठन किया था।
वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ओडिशा वासियों को उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) की हार्दिक बधाई तथा अनंत शुभकामनाएं।
अनुपम सांस्कृतिक विरासत की यह भूमि भगवान जगन्नाथ की कृपा से निरंतर विकास के नए-नए आयाम स्पर्श करे, यही कामना है।
ओडिशा वासियों को उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) की हार्दिक बधाई तथा अनंत शुभकामनाएं।
अनुपम सांस्कृतिक विरासत की यह भूमि भगवान जगन्नाथ की कृपा से निरंतर विकास के नए-नए आयाम स्पर्श करे, यही कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 1, 2022
रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी