Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Cyber Fraud पर सरकार का सख्त एक्शन, 52 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन हुए बंद:अश्विनी वैष्णव

देश-भर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस दौरान साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, संचार साथी पोर्टल के माध्यम लोगों को अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में काफी मदद मिली है। संचार साथी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद 52 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है। इसके साथ ही 67 डीलर्स को ब्लैकलिस्ट कर 300 से अधिक FIR दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।

- Advertisement -

नए नियम के मुताबिक, अब सिम डीलर्स का बायोमेट्रिक करवाया जाएगा। उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। इसका मतलब ये है कि, अगर गलत तरीके से सिम बेची जाती है, तो डीलर जवाबदेह होगा।

17000 हैंडसेट को किया ब्लॉक: अश्विनी वैष्णव 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) का कहना है कि, संचार साथी पोर्टल के माध्यम से 17000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है। जो चोरी किए गए थे। इसके अलावा 66000 व्हाट्सएप अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। 3 लाख मोबाइल को लोकेट किया गया है। एक साल के अंदर साइबर फ्रॉड में काफी नियंत्रण आएगा। सभी सिम डीलर्स का पुलिस वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का फैसला किया गया है।

मुख्य बिंदु

  • बल्क सिम कनेक्शन को बंद कर दिया गया है।
  • बिजनेस, कॉरपोरेट और बड़े ग्रुप्स के लिए बिजनेस कनेक्शन को लाया जाएगा।
  • ऐसे में यह सिम जिन लोगों को दी जाएंगी, उनका KYC भी करवाया जाएगा।
  • किसी भी व्‍यक्ति का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए,
  • उसे फोन के IMEI को ब्लॉक करा देना चाहिए।
  • इसके लिए www.sancharsathi.gov.in पर दिए गए फॉर्म को भरना होगा।
  • फॉर्म भरने से पहले पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं और रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास रखें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें