Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अब मरीजों को दस्तावेज लेकर नहीं पड़ेगा भटकना, इस योजना से मिलेगी राहत !

लखनऊ: शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में रोगियों के हित में उत्तर-प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस योजना से अब इलाज संबंधी दस्तावेज रोगियों को पर्चे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश के अस्पतालों में प्रत्येक रोगी के इलाज का ब्यौरा उपलब्ध होगा। एक क्लिक में रोगी द्वारा पूर्व में कराई गई जांच और उपचार की पूरी जानकारी कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। यह संभव होगा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) योजना से। इस योजना के तहत अस्पताल और डॉक्टर का भी डाटाबेस तैयार किया जाएगा। यूपी में योजना को और रफ्तार दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि भारत सरकार की एबीडीएम योजना को प्रभावी तरीके से लागू की जाएगी। योजना के माध्यम से भारत के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य अभिलेखों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

- Advertisement -

 

 

डाटाबेस में व्यक्ति की बीमारी डॉक्टर की सलाह, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत दूसरी जांच रिपोर्ट सुरक्षित की जाएंगी। नतीजतन मरीजों को मेडिकल रेकॉर्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। एबीडीएम में देश के प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी मिलेगी। यह आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एमबीएचए) पर बनेगा। मरीज का डाटा इलेक्ट्रानिक हेल्थ रेकॉर्ड के रूप में सुरक्षित किया जाएगा। जो भारत हेल्थ अकाउंट से लिंक्ड होगा। यह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा।

 

OPD का पर्चा बनवाने में होगी कम फजीहत

OPD पर्चा बनवाने के लिए भी मरीज को अस्पताल में लंबी लाइन भी नहीं लगानी होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, संस्थान, सरकारी और निजी मेडिकल संस्थानों को जोड़ा जाएगा। राज्य मिशन निदेशक, एबीडीएम नोडल अधिकारी होंगे। योजना का संचालन के लिए राज्य एबीडीएम इकाई की स्थापना की जाएगी।

वरदान साबित होगी यह योजना

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि,  कोरोना जैसी खतरनाक महामारियों में लोगों के इलेक्ट्रानिक हेल्थ रेकॉर्ड (ईएचआर) का उपयोग वरदान साबित होगा। बीमारियों का ब्यौरा होने से उन्हें अलर्ट किया जा सकेगा। खास तरह के एहतियात बरतें जा सकेंगे। उपचार मुहैया कराने में भी मदद मिलेगी। इससे महामारी से मुकाबला आसान होगा।

शोध को भी मिलेगी रफ्तार

मरीजों का डाटाबेस तैयार होने से इलाके, जिलेवार बीमारी व मरीजों की संख्या की जानकारी जुटाई जा सकेगी जो शोध के काम आएगा। स्वास्थ्य आईडी निःशुल्क और स्वैच्छिक होगी। यह आईडी स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण करने में मदद करेगी। इससे चिकित्सालयों में दवा, उपकरण की उपलब्धता का ब्यौरा भी तैयार होगा।

 

अस्पताल और डॉक्टर का डाटा भी होगा तैयार

योजना के तहत देश के चिकित्सालयों और डॉक्टरों का एक भी डाटाबेस तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय पहचान संख्या (एनआईएन) प्रदान किया जाएगा। इससे देश का मरीज किसी भी संस्थान और डॉक्टर से सलाह हासिल कर सकेगा। देश के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकेगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एबीडीएम के तहत पब्लिक डैश बोर्ड लॉन्च किया है। इससे योजना से संबंधित रियल टाइम इन्फॉर्मेशन प्राप्त की जा सकती है।

यह मिलेंगी सुविधाएं 

  • ABDM से रोगी को बेहतर, किफायती और सुरक्षित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज हासिल करने में मदद मिलेगी।
  • हॉस्पिटल इन्फार्मेशन मैनेजमेन्ट सिस्टम को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा।
  • प्रत्येक नागरिक का सम्पूर्ण हेल्थ डाटा इलेक्ट्रानिक हेल्थ रिकार्ड में होगा।
  • प्रत्येक मरीज की चिकित्सा से संबंधित सभी सूचनायें ऑनलाइन हो सकेंगी।
  • रोगी का हेल्थ आईडी के साथ जुड़ा रिकार्ड सुरक्षित रहेगा।
  • जिस डॉक्टर व सलाहकार के साथ साझा करेंगे, वही इसे देख पाएगा।
  • चिकित्सक, अस्पताल, चिकित्सीय संस्थान एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए सुविधायें प्रदान करने में आसानी होगी।
  • यह टेलीमेडिसिन जैसी तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा।
  • भुगतान प्रणाली में आसान होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें