Odisha; कोरोमंडल ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद एक और हादसा ओडिशा में ही हुआ है। घटना बरगढ़ जिले की है, जहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और रेलगाड़ी के 5 डिब्बे बरगढ़ में पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अभी इससे पहले शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसा हुआ था। हादसे में अब तक लगभग 275 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1100 लोग जख्मी हुए हैं। मृतकों में 187 शवों की पहचान नहीं हो पाई है।इसी बीच ओड़ीसा के बरगढ़ में एक और ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी किया कि ओडिशा में बारगढ़ में निजी सीमेंट फैक्ट्री की संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं।रेलवे ने कहा है कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव करती है।