Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती, पीएम ने भी लिया हिस्सा

नई दिल्ली/लखनऊ : संत रविदास (Sant Ravidas) की 645वीं जयंती मनाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुबह करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Guru Ravidas Vishram Dham Temple) पहुंचें और के वहां के कीर्तन में शामिल हुये और करताल बजाई। इसके आलावा रविदास मंदिर में जन-जन कल्याण की प्रार्थना की। वहीं श्रद्धालु पीएम मोदी को अपने बीच में पा कर काफी खुश नजर आये । श्रद्धालुओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से मंदिर की ख्याति और बढ़ी है। संत रविदास की गिनती 15वीं सदी के महान संतों में होती है। संत रविदास ने छुआछूत का विरोध करते हुये संत कबीरदास (Saint Kabir Das) की तरह समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया। समाज के लिए उन्होंने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संदेश दिया और लोगों को सच्ची राह पर चलना सिखाया। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) भी वाराणसी (Varanasi) पहुंच कर संत रविदास जयंती को धूमधाम से मनाया।

- Advertisement -

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने उनको नमन किया। संत दरवार में पहुंच कर संत रविदास की प्रतिमा के सामने माथा टेका और पूजा अर्चना भी की। उसके बाद कुछ देर तक साधू संतो से बातचीत की। वहां से वह मंदिर के सीधे लंगर भवन पहुंचे, जहां उन्होंने लंगर छका। लंगर छकने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुये प्रदेश और देशवासियों को रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा हमारी सरकार वाराणसी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

संत रविदास जयंती पर पहले भी माथा टेकने का सौभाग्य मिला – पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कल महान संत गुरु रविदास जी की जयंती है। उन्होंने समाज से जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह आज भी हम सभी को प्ररेणा दे रहे हैं। इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं।साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने यह तय कर लिया था। कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास जयंती पर उन्हें नमन किया उन्होंने ट्वीट करते हुते लिखा कि ‘सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयास रहे महान् समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन! आपके विचार युगों-युगों तक ‘समाज’ हेतु प्रेरित करते रहेंगे।’

आपको बता दें कि संत रविदास की शिक्षाएं प्रेरणादायक रहीं। संत रविदास ने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वह भक्ति मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक है। मध्य कालीन कवि समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें