Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mathura : जिंदा वृद्धा को बना दिया मृतक, बंद कर दी वृद्धा पेंशन

लखनऊ/मथुरा

- Advertisement -

सरकारी विभाग किसी जीवित को मृतक मान ले तो खुद को जिंदा साबित करना कितना कठिन है, इसे मथुरा (Mathura) के बल्देव क्षेत्र के गांव हयातपुर (Hayatpur) की कस्तूरी से बेहतर कौन जान सकता है। हालांकि वह खुद अपनी पैरवी में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। वह सब कुछ किया जो उनके बस में था लेकिन अभी तक खुद को जीवित साबित करने में सफलता नहीं मिली है।

दर-दर भटक रही वृद्धा

बता दें कि विकास खंड के ग्राम पंचायत हयातपुर की कस्तूरी (Kasturi) पत्नी स्व. राम चरण (Late Ram Charan) उम्र 80 वर्ष ने एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना (Social Pension Scheme) के तहत वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) के लिए आवेदन किया था। पेंशन का लाभ ले रही थीं। आवेदन के साथ बैंक खाते की पासबुक की प्रति लगाने के साथ ही अन्य कागजी प्रक्रिया भी पूरी की थी। उनके खाते में पेंशन का पैसा आने लगा। वर्ष 2020-2021 के जुलाई माह में उनकी पेंशन बंद हो गई। कई महीने तक पेंशन नहीं मिली तो कस्तूरी ने बैंक में संपर्क किया। यहां से कोई ठीक जबाव नहीं मिला। इसके बाद वह ब्लॉक पहुंची, दौड़ भाग जिला मुख्यालय तक की। अंत में पता चला कि जिम्मेदार विभाग ने उन्हें अपने यहां मृतक दर्ज कर रखा है, जिससे उनकी पेंशन बंद कर दी गई।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज

आपको बताते चलें समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अभिलेखों में जांच के दौरान लाभार्थी का मृत पाया जाना दर्ज है। इसके बाद वृद्धा कस्तूरी ने खुद को जीवित साबित करने के लिए हर कोशिश की लेकिन अभी तक वह खुद को जीवित साबित नहीं कर सकी हैं। वृद्ध कस्तूरी का कहना है कि उनसे किसी ने कोई पूछताछ नहीं की और उन्हें मृतक साबित कर दिया गया। वृद्ध पेंशन धारक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (Chief Minister’s Public Hearing Portal) पर शिकायत कर अपनी व्यथा सुनाई तो समाज कल्याण विभाग से संतोषजनक जवाब नहीं मिला और विकासखंड (Block) स्तर पर जांच होने की बात कही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें