Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Assembly Election : जे.पी. नड्डा ने सुल्तानपुर जाकर किया बीजेपी के लिए प्रचार

UP Assembly Election : जहां उत्तर प्रदेश में एक तरफ विधान सभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके है, वहीं चुनाव में शामिल सभी पार्टियों के नेता प्रदेश के जिलों में जाकर अपनी-अपनी पार्टियों को वोट देने की अपील कर रहे हैं, बात करे बीजेपी की तो आज राज्यसभा सदस्य व बीजेपी नेता जे.पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंच कर जनसभा सम्बोधित की और सुल्तानपुर की जनता से बीजेपी के नेताओं को सपोर्ट करने की भी अपील की।

- Advertisement -

राम पुत्र कुश द्वारा बसाया गया सुल्तानपुर

बीजेपी नेता जे.पी नड्डा ने अपने भाषण की शुरुआत में सुल्तानपुर को पौराणिक बातों से जोड़ते हुए कहा कि आप सभी तो जानते ही होंगे कि सुल्तानपुर को कुश भवन के रूप में भी जाना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह महर्षि वाल्मीकि व दुर्वाशा की तपो स्थली भी रही है। आपको बता दें कि बीजेपी नेताओं के इसी तरह के हिंदुत्ववादी भाषणों के कारण विपक्ष हमेशा इस पार्टी पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगता रहता है। जे.पी नड्डा ने सुल्तानपुर को पौराणिक आधारों के साथ-साथ देश के शहीदों के भी याद किया।
जेपी नड्डा ने जनता को उनकी जनसभा में आने के लिए धन्यवाद किया, उन्होंने बीजेपी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बस हमारी पार्टी है जो वो कहती है वो करती है और जो कहेंगे वो कर के दिखाएंगे, नड्डा ने सुल्तानपुर से विधायक पद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बीजेपी इनके माध्यम से प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल सकती है।

विपक्ष पर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने भाषण के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी और कांग्रेस पर राम भूमि के मामलो को लटकाने का भी आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों का भी कहना था कि राम मंदिर बनने से बीजेपी का फायदा होगा तो इस मामले को कोर्ट में ही रहने दो।

नड्डा ने लगवाए भगवान राम के नारे

जेपी नड्डा ने अपने भाषण को जारी रखते हुए जनता से जय श्री राम के नारे लगाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के 3 तलाक को लेकर भी विपक्ष पर वार किया।

सुल्तानपुर का चुनावी आंकड़ा

आपको बता दें कि गाँधी परिवार की बहु मेनका गाँधी बीजेपी से सुल्तानपुर की सांसद हैं। वहीं सुल्तानपुर में 27 फ़रवरी को चुनाव होने हैं, साथ ही सुल्तानपुर में विधानसभा की बात करें तो वहां कुल 5 विधानसभा हैं जहां चुनाव होने हैं। 2017 में बीजेपी ने सुल्तानपुर में 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी वहीं 1 सीट पर सपा का कब्जा रहा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें