Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कर्नाटक हिजाब विवाद की आग की लपटें अब उत्तर प्रदेश तक आ पहुंची हैं, जानिए पूरा मामला

लखनऊ/कर्नाटक

- Advertisement -

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmogga) में हुई बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या 20 फरवरी की रात हुई थी। जिसके बाद शिवमोगा और कर्नाटक के कई हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए और तीन दिन में प्रदर्शन की आग कई राज्यों तक पहुंच गई। हर्षा को न्याय दिलाने के लिए शिवमोगा से जो आवाज उठी थी, वह यूपी के सहारनपुर तक भी आ पहुंची और बागपत में भी प्रदर्शनकारियों ने पुतला जलाकर न्याय के लिए गुहार लगाई। उन्होंने पुतले को पैरों से मारकर अपना गुस्सा उतारा और जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

हैदरबाद से न्याय के लिए निकली कैंडल मार्च

बता दें कि हर्षा की हत्या के विरोध में यूपी में दिन में कई जिलों में पुतले फुके गए, तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद को रात में कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही साथ मांग की गई कि हर्षा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हर्षा हत्याकांड में तीन दिनों में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और साथ ही साथ कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों का विरोध बढ़ चुका है। यह जानकारी कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने बुधवार को दी। कर्नाटक के कलबुरागी में भी बजरंगदल ने न्याय के लिए मार्च निकाला और इसके साथ ही हर्षा के गुनाहगारों के लिए फांसी की सजा की भी मांग की।

एनआईए सौंपा जाएगा मामला

वहीं कर्नाटक सरकार इस मामले में अलर्ट है। वह केवल शिवमोगा ही नहीं कर्नाटक के और कई जिलों में भी ध्यान दे रही है। उडुपी में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मार्च भी निकाला। राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह इस मामले को एनआईए (NIA) को भी सौंप सकती है। फिलहाल शिवमोगा में धारा 144 लागू है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें