Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज बंद होगा चुनाव प्रचार – प्रसार , दिग्गज प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

Barabanki/Lucknow: उत्तर प्रदेश के सात चरणों में होने वाले चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं,वहीं दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दीं है। विधानसभा चुनावों को लेकर हो रहा चुनाव प्रचार-प्रसार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम जाएगा। इसी के साथ मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। इस बार जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें आधे से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

- Advertisement -

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में कोई जातीय समीकरण टटोल रहा है तो कोई मार्मिक अपील कर माहौल अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहा है। प्रचार के अंतिम घंटों में प्रत्याशी जी-जान लगा रहे हैं। बता दें कि चुनाव में तीन पूर्व मंत्रियों और पांच विधायकों का सम्मान दांव पर है। चुनाव प्रचार- प्रसार समाप्त होने के बाद प्रशासन ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद यदि कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता दिखाई दिया तो उसपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।


इस बार बाराबंकी में चुनावी मैदान में जिले से तीन पूर्व मंत्रियों के साथ पांच मौजूदा विधायक व दो पूर्व विधायक हैं। इस बार पूर्व मंत्री के क्षेत्र बदलें गए है। इनमें पूर्व मंत्री राकेश वर्मा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई रामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे है।

वहीं बाराबंकी में सभी नेताओं ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दीं है। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए। वहीं दरियाबाद के विधायक सतीश चंद्र शर्मा, रामनगर विधायक शरद अवस्थी, कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा, जैदपुर विधायक गौरव रावत, बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव भी चुनावी मैदान में हैं। दो पूर्व विधायकों में कुर्सी से मीता गौतम व हैदरगढ़ सीट से राममगन रावत भी चुनाव में किस्मत आज़मा रहे हैं। शुक्रवार को चुनाव प्रचार – प्रसार के आज आख़िरी दिन सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। शाम 6 बजे के बाद यदि कोई प्रत्याशी जनसभा, रोड शो, जुलूस आदि का आयोजन करेगा तो उस पर आचार संहिता उल्लंघन करने का उसपर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें