Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाशिवरात्रि के पर्व पर मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तो कि भीड़

लखनऊ डेस्क : महाशिवरात्रि का पर्व आज 1 मार्च 2022 को सम्पूर्ण देशभर मे मनाया जा रहा है। बाबा भोले और माता पार्वती का आज के दिन विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि का पर्व आज पुरे देशभर में बड़े धूम धाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देवों के देव महादेव कहे जाने वाले भगवान शिव की पूजा के लिए सभी पावन तीर्थो और महाशिवरात्रि के दिन सबसे ज्यादा महत्व है।

- Advertisement -

कहा जाता है इस दिन भगवान शिव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। इस दिन को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) के नाम से भी पुकारा जाता है। दरअसल, प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर इस पर्व को धूम-धाम से पूरे देशभर में मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Shiv-parvati vivah) का विवाह संपन्न हुआ था ।

धूम-धाम से मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की जहां आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है मंदिरो में बाबा भोले नाथ की पूजा-अर्चना की जा रही है। आपको बता दे कि आज महाशिवरात्रि के पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह 4 बजे से ही मंदिर के बाहर हजारों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के इंतजार में खड़े दिखाई दिए जिसके बाद भक्तो को मंदिर के अंदर प्रवेश कि अनुमति दी जा रही है।

इस महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने विशेष पूजन- अर्चना कि भवगान शिव को मानाने के लिए दूध, दही, शहद, पंचामृत, फलों के रस सहित महाकाल को स्नान कराया गया. पूरे विधि-विधान से महाकालेश्वर की भस्म आरती की गई. मंदिर के पुजारियों ने महाकालेश्वर जी का विशेष श्रृंगार किया उसके बाद ढोल नगाड़े के साथ महाकालेश्वर कि आरती हुई। उसके बाद मंदिर में भक्तो के जाने का सिलसिला शुरू हुआ।

रिपोर्ट : पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें