Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पत्नी और सास की हत्या कर की खुदखुशी, साली को ठहराय कसूरवार

Udham Singh Nagar/Lucknow : उत्तरखंड के उधमसिंहनगर के जसपुर इलाके से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। ख़बर चौकने वाली है। डबल मर्डर केस ने सबको हिला कर रख दिया है। एक पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या करके फिर खुद आत्महत्या कर ली है। 27 फरवरी की सुबह पत्नी नीशू और सास जयंती देवी की हत्या कर फरार आरोपी निखिल उर्फ सोनूनाथ ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों राज्यों की पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।

- Advertisement -

साली को ठहराया कसूरवार

बता दें कि निखिल काफ़ी परेशान था। निखिल की परिवार से नहीं बन रही थी। उसने ये बात अपने सुसाइड नोट में भी लिखा है। निखिल जसपुर का रहने वाला था। उसके ट्रेन से कटने का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उधमसिंहनगर पुलिस से संपर्क किया तो आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आई। उधमसिंह नगर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि सोनू की शादी 8 साल पहले नीशू से हुई थी। वह उसकी दूसरी शादी थी। सोनू के 2 बेटे और एक बेटी है। सुसाइड नोट में निखिल ने पूरे घटनाक्रम के लिए साली पिंकी को कसूरवार ठहराया। उसने लिखा कि पिंकी ही पत्नी और सास से उसके बारे में गलत बातें कहती थी। वह सास और पत्नी से माफी मांग लेता था, फिर भी झगड़ा होता। अगर पिंकी ऐसा न करती तो ये सब न होता। अंत में लिखा, नीतू तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे अपनी जान से ज्यादा प्यार करता था और मैंने तुझे जान से मार दिया। मैं माफी के काबिल तो नहीं हूं। मगर में तेरे पास आ रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना।

आपको बता दें कि रविवार के जसपुर कस्बे के मोहल्ला नत्थासिंह में सोनू ने पत्नी निशु देवी और वर्षीय जयंती देवी की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। निशु के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि सोनू शादी के बाद भी दूसरी महिलाओं से बात करता था। वह ससुरालवालों से दहेज की मांग भी करता था। इन सब कारणों से उसका ससुराल पक्ष के लोगों के साथ विवाद भी रहता था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें