Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक ही युवक से प्यार करने वाली दो सगी बहनों ने आशिक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा

Kaushambi : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशंबी (Kaushambi) सराय अकिल थाना क्षेत्र (Sarai Akil Police Station Area) के एक गांव में दो सगी बहनों ने अपने प्रेमी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों बहनों ने अपने आशिक के ऊपर 15 दिन के अंतराल में एक ही धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बड़ी बहन शादी शुदा है इसके बावजूद भी वह अपने प्रेमी से आशिकी फरमा रही थी।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, दोनों सगी बहन एक ही युवक से प्रेम कर रही थीं। आशिक युवक मनौरी (Manouri) का निवासी है। दोनों बहनों के बुलाने पर अक्सर ही उनका आशिक उनसे मिलने उनके गांव सराय अकिल थाना क्षेत्र में आया जाया करता था। इसी दौरान प्रेमिका के पड़ोस में रहने वाले उसके दुश्मन से प्रेमी की दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद जब दोनों बहनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह दोनों ही भड़क गई और अपने आशिक पर दबाव बनाने लगीं, लेकिन आशिक पर उनके दबाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

जिसपर गुस्साई दोनों बहनो ने अपने आशिक के ऊपर एक ही महीने में अलग-अलग तारीख को छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों बहनों ने आशिक के मित्र (अपने पड़ोसी दुश्मन) को भी मुकदमे में फसा दिया है।

सच्चाई यह है कि, मनौरी के रहने वाले एक युवक से दोनों बहनो का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों बहने अपने आशिक से फोन पर अश्लील वीडियो कॉल किया करती थी। इनके आशिक को यह नहीं पता था कि पड़ोसी युवक के परिवार से इनकी दुश्मनी चल रही है। दोनों बहने अपने आशिक को अपने पड़ोसी दुश्मन के साथ देखकर भड़क गई और आशिक को सबक सीखाने के लिए ठान लिया। इसके बाद छोटी बहन ने प्रेमी और अपने पड़ोसी दुश्मन के ऊपर छेड़खानी की धारा में अभियोग पंजीकृत कराया है। इसके कुछ दिन बाद ही बड़ी बहन ने भी प्रेमी और अपने पड़ोसी दुश्मन के ऊपर छेड़खानी का अभियोग स्थानीय थाना में पंजीकृत कराया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें