Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वर्ल्ड क्रिकेट ने शुक्रवार को एक नायाब हीरा खो दिया,ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से मौत हो गई

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न(Shane Warne ) को 4 मार्च को थाईलैंड में हार्ट अटैक से सिर्फ 52 साल की उम्र में निधन हो गया। ख़बर मिलते है ही क्रिकेट जगत व फैंस सदमे में हैं। वर्ल्ड क्रिकेट(world cricket) ने शुक्रवार को एक नायाब हीरा खो दिया। शेन वॉर्न ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थीं। कई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की पहेली में उलझाकर पवेलियन लौटाया। कई रिकॉर्ड बनाए। इस सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की सबसे शक्तिशाली क्रिकेट टीम बनाने के पीछे जिस एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा रोल था वह थे शेन वॉर्न।

- Advertisement -

शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद कोई नहीं भूलेगा। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई (Australian) खिलाड़ी की सभी बातें अनोखी थीं। बेशक फैंस को उनकी तमाम गेंदें याद होंगी। लेकिन एक गेंद ऐसी थी जिसे दुनिया ना भूल पाई थी और ना भूल सकेगी। हम यहां बात कर रहे हैं शेन वॉर्न की उस जादुई गेंद की जिसने दुनिया को चौंका दिया था।

तारीख थी 4 जून 1993, ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England) के दौरे पर गई थी। छह टेस्ट मैचों की उस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इस पारी में 289 रन पर वे ऑलआउट (all out) हो गए। शेन वॉर्न वनडे क्रिकेट में भी बेहद असरदार गेंदबाज रहे।

खास बात ये रही कि कलाई के इस जादूगर ने अपने कैरियर (Carrier) की शुरुआत भारत के खिलाफ डेब्यू करके की थी। 21 साल की उम्र में शेन वार्न ने अपना पहला टेस्ट खेला था और इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वार्न ने जब संन्यास की घोषणा की उस समय तक उनका जलवा कायम रहा। उनका नाम दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनर(Spinner)में शामिल रहा।

एक टीवी चैनल(Channel) की होस्ट के साथ वॉर्न के न्यूड फोटो भी ब्रिटिश टैबलॉयड ने पब्लिश किए थे। कहा जाता है कि वॉर्न की पहली पत्नी सिमॉन ने इसी वजह से उन्हें तलाक दे दिया था। इसके बाद एक पोर्न स्टार(Porn star) से मारपीट का मामला भी सामने आया।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें