Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bahraich : शादीशुदा प्रेमिका से मिलना जुलना पड़ गया भरी, प्रेमी को गवानी पड़ी अपनी जान

Bahraich : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक शख्स शादी के बाद भी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। जिसके चलते वह अपनी जान से हाथ धो बैठा। जब प्रेमिका के पति को इन दोनों की प्रेम कहानी पता चली तो उसने प्रेमी की हत्या कर दी और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश भी की, जिससे वो पुलिस (Police) की पकड़ में आए और उन्होंने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि, खैरीघाट (khairighat) के सबलापुर (Sabalapur) निवासी सीताराम वर्मा (Sitaram Verma) पुत्र गया प्रसाद वर्मा (Gaya Prasad Verma) का शव 20 फरवरी को बरगदहा चिलिबिला (banyan chilibilla) गांव के बीच बरामद हुआ था। गया प्रसाद वर्मा के शव के ऊपर उसकी बाइक पड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने से पहले पुलिस उसे दुर्घटना बता रही थी। वहीं मृतक की पत्नी भानुमति (Bhanumati) ने स्थानीय थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराई थी। इस हत्या में सबलापुर थाना खैरीघाट के रहने वाले जगदीश (Jagdish) पुत्र नंदलाल (nandlal) व गण ग्राम मिर्जापुर चहलवा (Mirzapur Chahalwa) के रहने वाले ओमप्रकाश (Om Prakash) पुत्र गोवर्धन (govardhan) व संगीता (Sangeeta) पत्नी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

रुपईडीहा (rupediha) के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी (In-charge Inspector Pramod Kumar Tripathi) ने बताया कि यह हत्या प्रेमप्रसंग में की गई थी। मृतक सीताराम का संबंध संगीता वर्मा से था। संगीता की शादी मिर्जापुर चहलवा के रहने वाले ओमप्रकाश वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा से हुई थी। इसलिए जा उनको पता चला कि उनकीं पत्नी का किसी से चक्कर चल रहा है तो ओमप्रकाश वर्मा व जगदीश वर्मा ने सीताराम की हत्या कर दी थी। सीताराम अक्सर संगीता से मिलता जुलता था। हत्या के राज को छिपाने के लिए ही सीताराम वर्मा के शव को बाइक (Bike) के नीचे दबाया गया था।

इसके साथ ही एसएचओ (SHO) ने यह भी बताया कि उन्होंने इन तीनों की गिरफ्तारी एसआई रूदल बहादुर सिंह (SI Rudal Bahadur Singh), सिपाही श्याम बिहारी चौहान ( Shyam Bihari Chauhan), लछ्मण गोंड (Laxman Gond), महिला सिपाही राधा मिश्रा (lady constable radha mishra) व आरती वर्मा (Aarti Verma) के साथ की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें