Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से जुड़ी अहम खबर , परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स (Polytechnic students) के लिए बड़ी ख़बर है। इस बार दो लाख से ज्यादा पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स है। बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों (Polytechnic institutes) में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड (Offline mode) में कराया जायेगा। जानकारी के मुताबिक होली (Holi) के बाद ये परीक्षाएं 22 मार्च से शुरु होकर दो अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, विभागीय अधिकारी (Departmental officer) ने बताया की परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। साथ ही परीक्षा को लेकर ऑब्जर्वर (Observer) की भी तैनाती की प्लानिंग (Planning) बनाई गई है।

- Advertisement -

बता दें कि पिछले साल बढ़ते कोरोना (Corona) को देखते सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड (Online mode) में कराई गई थी। जिसके चलते स्टूडेंट्स (Students) को भी तमाम तरह की परेशानियों (Troubles) का सामना करना पड़ा था। साथ ही प्राविधिक शिक्षा परिषद (Technical education council) के लाख दावों के बावजूद परीक्षा के दौरान अव्यवस्था (Disorder) का बोल बाला रहा है। वहीं कई संस्थानों (Institutions) से नक़ल की भी शिकायतें सामने आई थी। किसी तरह परीक्षा पूरी कराई गई। बस यही कारण रहा कि कोरोना काल के समय बड़ी समस्याओं के बाद परीक्षाएं सम्पन कराई गई थी जिसके चलते इस बार ये बड़ा अहम फैसला (Important decision) लिया गया है।

 

वहीं आपको बता दें कि सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार सोनकर (Secretary Technical Education Sunil Kumar Sonkar) ने बताया कि इस बार ऑफलाइन मोड (Offline mode) से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च (March 22) से परीक्षाएं शुरु हो रही हैं, जो दो अप्रैल (April 2) तक चलेंगी। परीक्षा (Test) को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षाओं की शुचिता (Cleanness) बरकरार रखी जाएगी। किसी भी प्रकार के लापरवाही (Negligence) पाए जाने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और हर हाल में परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई जाएगी।

एक नजर संस्थानों की संख्या पर

495 – प्रदेश के कुल पॉलिटेक्निक संस्थान (Polytechnic institutes)

18 – अनुदानित (Subsidized)

326 – निजी क्षेत्र (Private Sector)

4 – अन्य (Other)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें