Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बदमाशों के हौसले बुलंद , अधिवक्ता की चैन लूट कर हुए फरार

Meerut/Lucknow : आज मेरठ (Meerut) में मंगलवार को बाइक सवार दो चोरों ने वकील ( Advocate) से चेन लूट ली। वकील ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए और दोनों लुटेरों (Robbers) को पकड़ने का कोशिश (Effort) की। लेकिन उसके बाद भी दोनों लुटेरे वहां से भाग गए । पीड़ित वकील ने आरोपियों ( Accused) की बाइक की फोटो ( Photo) भी खींच ली।

- Advertisement -

 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पीड़ित का नाम शुभम कुमार (Shubham kumar) है और वो ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र ( Brahmapuri police station area) के शिवपुरम मेरठ कचहरी (Shivpuram Meerut Court) में अधिवक्ता हैं। मंगलवार को वह अपनी बाइक (Bike) से घर से शहर में जा रहे थे। जैसे ही शारदा (Sharda road ) रोड पर पहुंचे तो तो पीछे से बाइक सवार दो युवक ओवरटेक (Overtake) करने का प्रयास कर रहे थे। जहां बाइक सवार दोनों बदमाशों (Gangsters) ने अधिवक्ता के गले की चेन ( Chain) तोड़ ली।

शुभम कुमार ने एसएसपी को शिकायत पत्र भेजा

सूत्रो से पता चला है कि पीड़ित अधिवक्ता (victim advocate) ने शुभम कुमार (Shubham kumar) ने मेरठ एसएसपी (SSP) को शिकायती पत्र भेज दिया है। वहीं शुभम कुमार ने एक बाइक पर भागते हुए दो युवकों की फोटो (Photo) भी भेजी दी है। शुभम कुमार का आरोप है की इसी बाइक पर भागते दोनों युवकों ने गले से चेन (Chain) लूटी है। आपको बता दे की पीड़ित ने बताया की चेन डेढ़ तोले की चेन(chain one and a half tola) थी। जिसकी कीमत मार्किट (market) में डेढ़ लाख रुपये (1.5 lakh rupees) बताई गई है। बाइक के नंबर के आधार ( Base) पर पुलिस ने जाँच – पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें