Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इटावा: सड़क हादसे में आधा दर्जन की मौत, तीन घायल

लखनऊ/इटावा

- Advertisement -

रिपोर्ट : रोहित सिंह चौहान

प्रदेश के जनपद इटावा (Etawah) में थाना सैफई (Saifai) क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-मैनपुरी मार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा (Ertiga) गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) में भर्ती करवाया गया है। जहां पर तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। निजी फोटो स्टूडियो की टीम किसी वैवाहिक कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए जा रही थी।

बता दें कि मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह (SP Satpal Singh) ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर के पास तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क के उस पार खड़ी डीसीएम (DCM) में जाकर टकरा गई। हादसे में गाड़ी सवार आधा दर्जन लोग जिनके नाम विशेष (Vishesh), मनजीत (Manjeet), ब्रजमोहन (Brajmohan), करण (Karan), सद्दाम (Saddam) और विपिन (Vipin) है की मौत हो गई और शेष तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है, जहां पर घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मरने वालों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है। उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग जसवंत नगर (Jaswant Nagar) के रहने वाले हैं और एक निजी फोटो स्टूडियो के लिए काम करते हैं। यह लोग किसी कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए जा रहे थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें