Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत की सीमा में फिर से घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, 19 राउंड फायरिंग कर जवानों ने गिराया

भारत (Bharat) की सीमा में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) घुस आया। मंगलवार-बुधवार की आधी रात करीब 2.50 बजे यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से बीओपी हवेलियां (BOP Havelis) भेजा गया। लेकिन लगभग 19 राउंड फायरिंग (firing) कर बीएसएफ टीम (bsf team) ने पाकिस्तानी ड्रोन को नीचे गिरा दिया। इस बात की पुष्टि बीएसएफ प्रवक्ता ने की है।

- Advertisement -

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि जब बीओपी हवेलियां में उनकी टीम तैनात थी। तभी एक पकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में घुस आया। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने लगभग 19 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया। भारत सीमा में घुसा यह ड्रोन चीनी कंपनी (Chinese company) द्वारा निर्मित है और इसका मॉडल वीएम 3315 है। ड्रोन को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस (Police) और सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन कर पता लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु ड्रोन के माध्यम से भेजी तो नहीं गई है। अभी तक बीएसएफ द्वारा आधिकारिक रूप से किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि ड्रोन किसी किसान के खेत में मिला था।

रविवार-सोमवार को भी आया था ड्रोन

इस घटना से पहले रविवार-सोमवार की आधी रात को भी तरनतारन में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया था। इस दौरान लगभग 48 राउंड फायरिंग की गई थी। बीएसएफ टीम ने ड्रोन समेत चार पैकेट हेरोइन (heroin) बरामद किए थे। इसमें लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय (International) बाजार में कीमत 20 करोड़ आंकी गई है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें