Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Election Result 2022: योगी को चुनौती देते हुए अभिनेता ने कहा, अगर जीते तो वापस कभी नहीं आऊंगा इंडिया

Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज विधानसभा चुनाव (Assembly elections) 2022 के परिणाम निश्चित किया जाएगा। आज (बृस्पतिवार) सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। विवादास्पद फिल्म अभिनेता कमाल आर खान (film actor KRK) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को आज सुबह-सुबह संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है।

- Advertisement -

योगी जीते तो नहीं लौटूंगा भारत 
सुबह-सुबह ट्वीट करते हुए केआरके ने योगी आदित्यनाथ को गुड मॉर्निंग बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग योगीजी, की हाल बा…आज आपका आखिरी दिन है सर…सोचा याद दिला दूं।’

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1501726788027879430?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501726788027879430%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-up-election-result-2022-good-morning-yogi-ji-kamal-r-khan-krk-tweets-to-yogi-adityanath-5996139.html

 

आपको बता दें, केआरके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगातार ट्वीट करता आ रहा है। उसने कल भी एक ट्वीट किया था और उसमें लिखा था कि, बस सिर्फ एक दिन और बचा है योगी जी के जाने में। बाय, बाय योगी जी।

इससे पहले केआरके ने 17 फरवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!

ईवीएम को लेकर भी किया था ट्वीट

इससे पहले केआरके ने लिखा था कि यूपी में बीजेपी की ईवीएम (BJP EVMs in UP) चोरी की घटनाओं से ये साबित हो गया है कि कल भाजपा का सफाया निश्चित है! इसके अलावा केआरके ईवीएम को लेकर भी कई ट्वीट कर चुका है। फिल्म अभिनेता केआरके की छवि बेहद विवादास्पद रही है। सेलेब्रिटीज (celebrities) के साथ अक्सर केआरके का ट्विवटर वॉर होता रहता है।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें