Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का पहला ट्वीट, कहा- ‘आधे से ज्यादा भ्रम दूर हुआ’

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत पाकर दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली है। वहीं चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) की हार को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल पर एक ट्वीट (Tweet) साझा करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित के लिए संघर्ष जारी रहेगा।’

आपको बता दें कि अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया से यह साफ है कि वह वोट प्रतिशत (Vote Percentage) और सीटों में इजाफे को लेकर प्रसन्न हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने हमारी सीटों को ढाई गुना तक बढ़ा दिया है, जो 2017 में मिलीं 47 सीटों के मुकाबले बढ़ते हुए 125 हो गई हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 20 फीसदी की बजाय 32 फीसदी पर पहुंच गया है। इस तरह सपा ने वोट प्रतिशत के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें