Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ख़ुशख़बरी : होली पर यात्रिओं को मिली बड़ी राहत , आज से शुरू होगी इन सीटों की बुकिंग

 Lucknow : रेल यात्रियों (rail passengers) के लिए ख़ुशख़बरी (good news) अब नहीं होगी समस्या। बता दें कि रेलवे ने होली (Holi) पर यात्रियों की भीड़ (Crowd) देखते हुए बांद्रा (Bandra) से बरौनी वाया (Via Barauni) लखनऊ के रास्ते 15 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के मुताबिक स्पेशल ट्रेनें (special trains) 15 और 17 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शनिवार (Saturday) 12 मार्च से शुरू होगी।

- Advertisement -

ट्रेन 09061 बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से 15 मार्च को सुबह 11.00 बजे चलकर बोरीवली (Borivali) होते अगले दिन शाम 04.30 बजे लखनऊ होकर सुल्तानपुर (Sultanpur), जौनपुर (jaunpur), वाराणसी (Varanasi) होकर तीसरे दिन बक्सर के रास्ते आरा, पाटलीपुत्र (Patliputra,), हाजीपुर (Hajipur) से छूटकर बरौनी सुबह 06.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09062 बरौनी से 17 मार्च को रात 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन हाजीपुर, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay), वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ दोपहर 01.00 बजे होकर कानपुर के रास्ते से बांद्रा टर्मिनस शाम 05.50 बजे पहुंचेगी।

आज से शुभ आरम्भ होगा आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन का

बता दें कि ट्रेन नंबर-04060 आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार, शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर (Jaynagar) पहुंचेगी। वापसी में 04059 जयनगर से 12 से 23 मार्च तक हर बुधवार और शनिवार को शाम 05.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) पहुंचेगी।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें