Lucknow : 12 मार्च (March 12) से दांडी यात्रा की हुई थी शुरुआत। यानि आज के दिन गुजरात (Gujarat) के साबरमती (Sabarmati) आश्रम से दांडी तक महात्मा गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक (historical) नमक मार्च की 92वीं वर्षगांठ (anniversary) है। यह मार्च दांडी मार्च के नाम से मशहूर (famous) है। दांडी मार्च 12 मार्च से 6 अप्रैल 1930 तक 26 दिनों का मार्च था। ब्रिटिश (British) सरकार की नमक पर टैक्स (tax) नीति का विरोध मुख्य मुद्दा था।
बता दें 1920 की शुरुआत में असहयोग आंदोलन (Non-Cooperation Movement) के बाद दांडी मार्च आसानी से ब्रिटिश (British) राज के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण (Important) संगठित आंदोलन था। दुनिया भर का ध्यान इस ओर आकर्षित (Attracted) करने के लिए यह मार्च भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण मोड़ (Turn) था।
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर नमन किया “‘भारतीय स्वाधीनता (Indian Independence) संघर्ष को नया मंत्र व नई ऊर्जा देने वाला दांडी नमक सत्याग्रह आज ही के दिन साबरमती (Sabarmati) आश्रम से आरंभ हुआ था। बर्बर व अलोकतांत्रिक (Undemocratic) ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला देने वाले अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक (Historical’)’दांडी मार्च’ के समस्त सत्याग्रहियों को कोटिश: नमन”।
भारत माता की जय!
भारतीय स्वाधीनता संघर्ष को नया मंत्र व नई ऊर्जा देने वाला दांडी नमक सत्याग्रह आज ही के दिन साबरमती आश्रम से आरंभ हुआ था।
बर्बर व अलोकतांत्रिक ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला देने वाले अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक 'दांडी मार्च' के समस्त सत्याग्रहियों को कोटिश: नमन।
भारत माता की जय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2022
रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी