Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Delhi Assembly Elections 2025: शिवसेना ने बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को दिया सक्रिय समर्थन, एकनाथ शिंदे ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है, वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। शिंदे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर बताया कि शिवसेना पार्टी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को सक्रिय रूप से समर्थन देगी।

- Advertisement -

पत्र में शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना की दिल्ली इकाई को बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह से शामिल होने का निर्देश दिया गया है। शिंदे ने बीजेपी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा समर्थित हिंदुत्व की विचारधारा की वाहक रही है और पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का एक मजबूत सदस्य है।

इस समर्थन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद भी दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि शिवसेना ने दिल्ली में पिछले कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन उसे सफलता बहुत कम मिली है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें