Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज दिल्ली जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के साथ बैठक में नए मंत्रिमंडल पर होगा मंथन

लखनऊ/दिल्ली

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) में भाजपा (BJP) ने प्रचंड बहुमत पाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 35 साल बाद किसी पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की है। परिणामों के ऐलान के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ नए मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दिल्ली (Delhi) के दौरे पर हैं।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इस उच्चस्तरीय बैठक में भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीएल संतोष (BL Santosh) मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पर भी चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि बीजेपी नए उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) के साथ कैबिनेट में कई नए चेहरों पर भी विचार कर रही है। योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), मंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal), प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) भी रविवार को दौरा करेंगे।

नए मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा

वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व ने योग्यता, जाति और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संभावित उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की एक बुनियादी सूची तैयार की है क्योंकि भाजपा अपने मंत्रिमंडल में हर जाति को जगह देना चाहती है। सूची में अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पद के लिए स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya), बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के नामों पर चर्चा चल रही है।

केशव प्रसाद फिर बन सकते हैं डिप्टी सीएम

Keshav Prasad Maurya

आपको बताते चलें कि केशव प्रसाद मौर्य इस बार के चुनाव में सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से जरूर हारे हैं लेकिन वह ओबीसी (OBC) का चेहरा हैं। उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य में अच्छी तरह से अपनी छवि को भुनाया, इसलिए उन्हें एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें