Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Makhi scandal – ऐश्वर्या सेंगर ने उन्नाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होने पर प्रियंका और राहुल गांधी पर कसा तंज

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Elections) चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होने के बाद उन्नाव के माखी कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की बेटी ऐश्वर्या सेंगर (Aishwarya Sengar) ने एक वीडियो वायरल किया है। ऐश्वर्या ने उन्नाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होने पर प्रियंका (Priyanka) और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आशा सिंह (Asha Singh) उन्नाव सदर से कांग्रेस प्रत्याशी थीं और उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है । दिल्ली में बैठकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को शायद यह नहीं पता कि सच को चाहे जितना भी दबाओ एक दिन सबके सामने आ ही जाता है।

- Advertisement -

कहा कि उन्नाव की जनता ने यहां की छह की छह सीटों पर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा के इसका साफ शब्दों में उदाहरण दे दिया है। यहां तक कि उन्नाव सदर की आपराधिक प्रवृति (criminal tendency) वाली प्रत्याशी को मात्र 1500 वोट मिले हैं। ये नोटा के बराबर ही है। जनता ने एक बड़ा संदेश दे दिया है।

उन्नाव कांड का सच अब सबके सामने आकर ही रहेगा। प्रियंका गांधी की झूठ की बनाई गई इमारतें ज्यादा लंबे समय तक खड़ी नहीं रह पाएंगी। इसका हमारे जिले के लोगों ने साक्षात (in the flesh) पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव में जवाब दे दिया है। पूरा उन्नाव जानता है कि किस तरह से प्रयोजन ढंग से यह पूरा कांड रचा गया। मैं उन्नाव की सदैव आभारी रहूंगी कि आपने अपने भाई का, मेरे पूरे परिवार का मान रखा। यह सब आप के विश्वास की जीत है धन्यवाद।

उन्नाव की सभी सीटों पर बीजेपी को मिली प्रचंड जीत
बता दें कि उन्नाव की छह विधानसभा सीटों पर इस बार भाजपा को जीत मिली है। सबसे जानी – मानी सीट उन्नाव सदर पर भी भाजपा के उम्मीदवार पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने जीत हासिल की है। वहीं आपको बता दें कि उन्नाव रेप कांड पीड़िता की मां और कांग्रेस से सदर प्रत्याशी आशा सिंह को नोटा से भी कम वोट मिले।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें