Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केशव प्रसाद मौर्य ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख हुए भावुक, ट्वीट कर बताया अपना अनुभव

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

भाजपा (BJP) नेता व उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म देखी और बेहद भावुक हो गए। उन्होंने जनता से इस फिल्म (Movie) को देखने की अपील की है।

बता दें कि फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक ट्वीट (Tweet) साझा करते हुए कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ रूह कंपा देने वाली फिल्म है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों का दर्द बयान करती है। कश्मीरी पंडितों का दर्द भारत मां का दर्द है। जो उनके वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान करने वाला मजबूत दस्तावेज है। मैं कश्मीरी पंडितों के दर्द को दृश्यों के माध्यम से महसूस कर बहुत व्यथित हूं। ‘वोटबैंक’ की राजनीति ने देश का कितना नुकसान किया है।

आपको बताते चलें कि उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में कश्मीरी पंडितों ने कितना दर्द सहा है। ये समझने के लिए आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म की सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी चर्चा हो रही है और शुक्रवार को रिलीज के बाद से ही बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें