Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गलती से पकिस्तान में पहुंची मिसाइल, भारतीय कर रहे अपनी जांच पर फोकस

पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में गलती से पहुंची भारतीय मिसाइल (Indian missile) के मामले में भारत (Bharat) का कहना है कि हम अपनी जांच पर फोकस करेंगे। वहीं इस मामले को लेकर पाकिस्तान का कहना है कि वह द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है। जानकारों का कहना है कि घटना को लेकर चीन (China) पाकिस्तान को उकसाने का काम कर रहा है।

- Advertisement -

गलती से हुई इस घटना को लेकर जांच पड़ताल करने के लिए भारत ने टीम गठित कर दी है और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत इस घटना की तह तक जाना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटी (cabinet committee) ने शनिवार को इस मामले को लेकर बातचीत की और सुरक्षा की तैयारियों की भी समीक्षा की।

हमेशा ही पाकिस्तान की मदद करने वाले और भारत के खिलाफ उकसाने वाले चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर इस बारे में द्विपक्षीय बातचीत करनी चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (foreign ministry spokesperson) ने इस मामले में कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों ही दक्षिण एशिया (South Asia) के महत्वपूर्ण देश हैं। इसकी वजह से दोनों देशो की जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र में शांति बनाए रखें।

भारत सरकार ने इस घटना को स्वीकार किया और कहा 6कि 9 मार्च को भारत की एक मिसाइल गलती से पाकिस्तानी सीमा में चली गई जिसका हमें दुख है। यह घटना रूटीन मेंटिनेंस (routine maintenance) के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से हुई है।

इस घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा कि राहत की बात तो यह है कि गलती से हुई इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी भारत की साफ बात पर संतुष्टि जताई थी।

रिपोर्ट – गुडलिश सिंह

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें