Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बच्चन पांडे का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका, रिलीज के दो दिनों में की धांसू कमाई

लखनऊ| बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bacchan Pandey) शुक्रवार को यानी कि होली (Holi) के अवसर पर रिलीज हुई। फिल्म काफी समय से सुर्खियों में थी क्योंकि इसमें अक्षय ने विलेन का किरदार निभाया है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (BO) पर 12 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की अच्छी कमाई जारी है। दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ कमाए हैं। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में 23 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी रविवार का दिन भी बाकी है तो फिल्म अभी और अच्छी कमाई कर सकती है।

- Advertisement -

बता दें कि अक्षय (Akshay) की यह दूसरी फिल्म है जिसने कोविड (Covid) के दौरान ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में अक्षय की पहली फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) है जो पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ 29 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म ने वहां पर अपनी जगह बना ही ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि भले ही कश्मीर फाइल्स का जबरदस्त कलेक्शन जारी है, लेकिन अक्षय कुमार की स्टार पावर अपना कमाल दिखाएगी।

क्या है बच्चन पांडे की कहानी?

बच्चन पांडे की बात करें तो इसमें अक्षय ‘बच्चन पांडेय’ गैंगस्टर  का किरदार निभा रहे हैं। जैकलीन उनकी लव इंट्रेस्ट का और कृति एक अपकमिंग फिल्म मेकर का जो डायरेक्टर बनकर फिल्म बनाना चाहती हैं, वो भी बच्चन पांडे पर। बच्चन पांडे कृति की फिल्म के लिए एक्टर बनते हैं। फिल्म में इसके अलावा मुन्ना भाई फिल्म फेम सर्किट उर्फ़ अरशद वारसी (Arshad Warsi) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने प्रोड्यूस किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें