Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अब तक 9 हजार 205 मामले: नगालैंड में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण


- Advertisement -

देश में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 9हजार को पार कर गई है। नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश संक्रमण की जद में आ गए हैं।इस बीच,एक सुखद खबर तमिलनाडु से आई है। यहां इरोड के अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रही महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। इधर,दिल्ली में पुलिस का एक एएसआई रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित कर्मचारी की उम्र 56 साल है और वह 8 अप्रैल तक ड्यूटी पर आया था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या तीन हो गई है।

रविवार को देश में कुल 753 नए मामले मिले। इनमें सेमहाराष्ट्र में 221, तमिलनाडु में 106,राजस्थान में 104औरमध्यप्रदेश में 33 मामले सामने आए। वहीं, दिल्ली में 85,गुजरात में 48और उत्तर प्रदेश में 31 नएमरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5बजे तक देश में8 हजार 447लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764ठीक हुए हैं और273की मौत हो चुकी है।

रविवार तक करीब दो लाख सैंपल की जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर)ने कहा कि रविवार रात 9 बजे तक देश के 1 लाख 81 हजार 28 लोगों से लिए गए कुल 1 लाख 95 हजार 748 सैंपल की जांच की गई है।इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है किदेश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमेंडॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।

देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी

आईएमसीआरने रविवार को कहाकि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है। वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया किकोरोना संक्रमण के 20% मामलों में हीआईसीयू सपोर्ट की जरूरत है। शेष 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। 601अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

पांच दिन जब संक्रमण केसबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 854
9 अप्रैल 813
5 अप्रैल 605
4 अप्रैल 579

26राज्योंऔर 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं,देश के सात केंद्र शासित प्रदेश(यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमेंदिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली,जम्मू-कश्मीर, लद्दाख औरपुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य/यूटी कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1982 129 217
तमिलनाडु 1075 10 50
दिल्ली 1154 19 28
तेलंगाना 531 16 103
राजस्थान 804 9 116
मध्यप्रदेश 562 44 41
उत्तरप्रदेश 483 5 45
आंध्रप्रदेश 420 6 12
केरल 375 3 179
गुजरात 516 23 44
कर्नाटक 232 6 54
जम्मू-कश्मीर 245 4 6
हरियाणा 195 4 44
पंजाब 170 12 23
पश्चिम बंगाल 134 7 19
बिहार 64 1 26
ओडिशा 54 1 12
उत्तराखंड 35 0 5
असम 29 1 0
हिमाचल प्रदेश 32 2 9
चंडीगढ़ 21 2 7
छत्तीसगढ़ 25 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 19 2 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5बजे तक देश में8 हजार 447लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764ठीक हुए हैं और273की मौत हो चुकी है।

7 राज्यऔर 2केंद्र शासित प्रदेशोंकेहाल

  • पंजाब, संक्रमित- 170:राज्यमें रविवार को संक्रमण के 12 नए मामले मिले। वहीं, लॉकडाउन के बीच पास मांगने पर रविवार को एक निहंग ने एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट दी। इसके बाद पुलिस ने कमांडो ऑपरेशन चलाकर इन्हें पकड़ा।पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि एसएसआई का ऑपरेशन सफल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने कलाई को वापस जोड़ दिया है। चंडीगढ़ पीजीआई के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम को कलाई को जोड़ने में तीन घंटे से ज्यादा लंबाऑपरेशन करना पड़ा।
चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में पंजाब पुलिस के एएसआई का सफल ऑपरेशन किया गया।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 1982: यहां रविवार को 221 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से मुंबई में 113, मीरा भयंदर में 7, पुणे में 4, नवीं मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2-2, जबकि रायगढ़, अमरावती, भिवंडी और पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1 मरीज मिला।राज्य में शनिवार को 187मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी।
मुंबई में यह आर्टिस्ट सड़क पर कोरोना वायरस की पेंटिंग बना रहा है, ताकि लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 562: यहां रविवार 33नए मामले सामने आए। इनमें सेइंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादामरीज मिले।इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या298 और भोपाल में 134हो गई है। इंदौर में कोराना से आज 2 और भोपाल में 1 मौत दर्ज की गई। इंदौर में दोनों मौत पहले हुई थीं,रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। दोनों की उम्र 65 और 70 साल थी।भोपाल में रविवार को जान गंवाने वाले मरीज की उम्र 77 साल थी। वे डायबिटिक थे।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 483:राज्य में रविवार को 31 नए मामले सामने आए। यहांकुल संक्रमितों में से264 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। शनिवार को बहराइच में 21 जमातियों का क्वारैंटाइन का समय खत्महोने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें इंडोनेशिया और थाईलैंड के नागरिक भी शामिल हैं। इस बीच, राज्य सरकार नेरामपुर सेसपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी कोअपने कब्जे में ले लिया है। यहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।
लखनऊ में जरूरतमंदों को मास्क बांटने के लिए बाइक पर जाते दो युवक। बाजार में मास्क की कमी है, ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं इन्हें बनाने में जुट गई हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित 804: यहां रविवार को 104 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 35,बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11,बीकानेर, और जोधपुर में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 5,हनुमानगढ़ में 2, जबकि चूरू, जैसलमेर और सीकर 1-1 मरीज मिले हैं। 2 मरीज राज्य से बाहर के हैं।राज्य में शनिवार कोएक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए लोग पॉजिटिव मिले थे।इनमें से जयपुर में80 रिपोर्ट पॉजिटिव थीं।
  • बिहार, संक्रमित- 64: पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से शनिवार को72 साल की कोरोना संक्रमण की संदिग्ध फरारहो गई। उसका सैम्पल ले लिया गया था। जांच रिपोर्ट का इंतजार है।पीएमसीएच ने महिला के लापता होने की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। महिला सीवान की रहने वाली थी। राज्य मेंशनिवार को चारमरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पटना पुलिस मंडी और बाजारों में भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन नहीं करवा पा रही हो, लेकिन कोविड-19 कॉल सेंटर पर खुद इसका पालन कर रहे हैं।
  • दिल्ली,संक्रमित- 1154:राजधानी में रविवार को 85 नए केस सामने आए। निजामुद्दीन मरकज में जुटी तब्लीगी जमात को देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की बड़ी वजह माना जा रहा है,लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन से मरकज कैटेगरी हटा दी है। इसकी जगह अंडर स्पेशल ऑपरेशंस लिखा जा रहा है।मरकज के लोगों के आंकड़े अलग लिखे जाने पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आपत्ति जताई थी।
दिल्ली में यह व्यक्ति कबूतरों को दाना चुगा रहा है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हैं। ऐसे में पशु-पक्षियों को भी दाना-पानी मिलना मुश्किल हो गया है।
  • गुजरात, संक्रमित- 516:यहां रविवार को 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 23 मरीज अहमदाबाद में और 2 आणंद में मिले हैं। राज्य मेंशनिवार को 90 संक्रमित मिले थे। यहांसबसे ज्यादा 251 संक्रिमित अहमदाबाद में और इसके बाद 77 वडोदरा में हैं।
अहमदाबाद में सड़कों और कॉलोनियों को सैनिटाइज करने के लिए दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ज्यादा हिस्से को कवर किया जा सके।
  • जम्मू-कश्मीर, कुल संक्रमित- 245:रविवार को यहां 22नए मामले सामने आए।बड़गाम के शेखपोरा में शनिवार कोएक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने पहुंची मेडिकल टीम को घर में बंधक बना लिया गया।मौके पर पुलिस पहुंची तो उस पर पथराव कर दिया गया। इसमें 3 पुलिसकर्मीघायल हो गए। हालांकि, उन्होंनेस्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।शनिवार रात कुपवाड़ा में भी एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया। उस पर दिल्ली की मरकज में जाने की बात छिपाने का आरोप है। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को संक्रमण के17 मामले सामने आए।
  • असम, कुल संक्रमित- 29: असम में रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। सरकार ने 13 अप्रैल से राज्य में शराब कीदुकानें खोलने की इजाजत दी है। सरकारी आदेश में कहा गया कि सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की रीटेल दुकानें खोली जा सकेंगी। दुकानें निर्धारित दिनों में ही खुलेंगी और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से फायदे से ज्यादा नुकसान-एम्स डायरेक्टर

मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना के इलाज में मददगार बताए जाने परएम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि लैब से प्राप्त कुछ डेटा से पता चलता है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कोविड-19 के संक्रमण में कुछ असर हो सकता है, लेकिन यह बात पुख्ता नहीं है। आईसीएमआर के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोरोनावायरस के क्लोज कॉन्टैक्ट में रहे लोगों के लिए कुछ मददगार हो सकती है, लेकिन यह सभी के इलाज के लिए नहीं है। इससे हृदय से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। यह धड़कनों पर असर डाल सकती है। दूसरी दवाओं की तरह इसके भी साइड इफेक्ट्स हैं। यह आम लोगों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदेह हो सकती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में गरीबों को खाने की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस उन्हें भोजन मुहैया करा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें