Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पकिस्तान ने चित्रकूट पहुंचे दो हिंदू परिवार के 15 लोग, LIU ने किया हाउस अरेस्ट !

चित्रकूट: पकिस्तान से आये 15 लोगों को LIU ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। ये लोग छह महीने पहले ट्रेन से कराची से अटारी बॉर्डर होते हुए अमृतसर पहुंचे। जहां से ये दिल्ली और फिर चित्रकूट आए। ये सभी 15 लोग पाकिस्तान के दो परिवारों के सदस्य हैं। इनके चित्रकूट पहुंचते की सूचना जब पुलिस को हुयी तो महकमे में हड़कंप मच गया।

- Advertisement -

कराची के रहने वाले हैं ये दोनों हिन्दू परिवार।

यह मामला चित्रकूट जिले के शिवरामपुर चौकी का है। यहां पुलिस को सूचना मिली की कुछ दिनों से 15 लोग रह रहें हैं। इनकी बोलचाल काफी अलग है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि ये दो परिवार के 15 सदस्य पकिस्तान से आये हैं। पूछताछ में इन्होने खुद को हिन्दू बताया और बताया कि ये कराची के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि छह महीने पहले वे सभी अमृतसर से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उनकी मुलाक़ात कमलेश पटेल से हुई। कमलेश पटेल उन्हें चित्रकूट लेकर आया।

पकिस्तान में हिन्दुओं पर होते हैं अत्याचार।

इस परिवार में चार बच्चियों समेत सात महिलायें हैं। वहीं 3 साल के एक बच्चे समेत आठ पुरुष शामिल हैं। इन्होने अपना पता पकिस्तान के कराची जिले के खैरपुर गांव का बताया है। इन लोगों ने खुद को हिन्दू बताया। इसका कहना है कि पकिस्तान के हालात बदतर हैं। वहां महंगाई चरम सीमा पर है। हिन्दुओं के साथ रोज अत्याचार होता है। आम जरूरतों को पूरा करना और रहना वहां मुश्किल है। इसलिए हमने यहां शरण ली है। हमे यहां बसने की इजाजत दी जाए। इसके साथ ही इस परिवार ने बताया कि हम में से 7 लोग यहां पहले आये थे। इसके कुछ दिनों के बाद 8 अन्य लोग आए। जो लोग पहले आये थे उनका वीज़ा खतम हो चुका है।

शरण देने वाले कमलेश पटेल ने खुद को बताया समाजसेवी।

वीज़ा की अवधि बढ़ाने के लिए दिल्ली एम्बेसी में एप्लीकेशन दी जा चुकी है। उन्होंने कहा, हम गलत नहीं हैं और न ही जासूस हैं। हम हालातों के मारे हैं। हमारी पूरी एंट्री भारतीय एम्बेसी में दर्ज है। हम गलत तरीके से रहना नहीं चाहते। हमारी भारत सरकार से मांग है कि हमे भारतीय नागरिकता दी जाए। वहीं हिन्दू परिवार को शरण देने वाले कमलेश पटेल ने खुद को समाजसेवी बताया। उनका कहना है कि फेसबुक के जरिये वो इस परिवार के संपर्क में आये। पकिस्तान से आये हिन्दू परिवारों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने इनकी सहायता की। उनका कहना है कि सभी लीगल तरीके से भारत आये हैं और वीज़ा की अवधि बढ़ाने के लिए अपील कर दी गयी है। सभी को यहां रोजी-रोजगार और रहने के लिए घर दिया गया है।

इसकी सूचना मिलने के बाद से ही इनके पाकिस्तानी जासूस वाले एंगल से भी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि ये मुद्दा संवेदनशील है। इस पर जानकारी सभी पहलुओं की जांच के बाद विस्तार से दी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें