Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

होली के तुरंत बाद आम जन को महंगाई का लगा झटका , जानें यूपी में कितनी बढ़ी कीमत

Lucknow : होली (Holi) का त्यौहार खत्म होते ही मंहगाई (Inflation) ने तो आम जान की कमर (Waistline) तोड़ दी है। वहीं आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीना पूरा होने से पहले तेल कंपनियों (Companies) ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस (kitchen gas) सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़त हुई है जबकि कामर्शियल सिलेंडर (Commercial cylinder) (19किलो) मामूली रूप से 8.50 रुपये सस्ता हुआ है।

- Advertisement -

बता दे कि घरेलू रसोई गैस (Domestic cooking gas) सिलेंडर के दाम सातवें महीने बदले है। वहीं बीते 06 अक्टूबर 2021 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामो में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। इस बदलाव के बाद अब घरेलू उपभोगताओं (Consumers) को सिलेंडर के लिए 987.50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। जो अभी तक 937.50 रुपये का पड़ रहा था। वहीं छोटू सिलेंडर (short cylinder) पर भी 18 रुपये का बढे है। 344.50 वाला पांच किलो का सिलेंडर अब 362.50 का पड़ेगा।

वहीं जानकारी के मुताबिक कामर्सियल सिलेंडर (Commercial cylinder) (19 किलो) पर इस महीने 8.50 रुपये की कमी आई है। 2104.50 वाला कामर्सियल सिलेंडर (Commercial cylinder) अब 2096 रुपये का पड़ेगा।

जानिए आज से सिलेंडर के दाम

घरेलू (The household) (14.2 किलो) – 987. 50 रुपये

कमर्शियल (Commercial)
( 19 किलो) – 2096 रुपये

छोटू(Small) (05 किलो) – 362 .50 रुपये

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें