Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

लखनऊ| देश की बहुचर्चित और सर्वाधिक बिकने वाली दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing DirectorChairman and Managing Director) पवन मुंजाल के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग (IT Department) ने छापेमारी की। अचानक से शुरू हुई आयकर विभाग के इस छापे के तहत पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के घर और गुड़गांव स्थित दफ्तर व अन्य परिसरों पर तलाशी की जा रही है। आयकर विभाग द्वारा जारी यह छापेमारी पवन मुंजाल और कंपनी से जुड़े खातों से हुए कुछ संदेहास्पद खर्चों और भुगतान के तहत किया गया है। इसी सूचना और संदेह के चलते आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही पवन मुंजाल के घर और उनसे जुड़े दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -

हालांकि छापेमारी से संबंधित अभी तक ना ही कोई विस्तृत जानकारी और ना ही छापेमारी का कोई अपडेट निकलकर सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि पवन मुंजाल के परिसरों पर यह छापेमारी लंबे समय तक जारी रहेगी। छापेमारी के विषय में अभीतक पवन मुंजाल या हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान निकलकर सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर छापेमारी की खबर आते ही हीरो मोटो कॉर्प के शेयर की कीमतों में अचानक से 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। चौंकाने वाली बात है कि आज सुबह ही पवन मुंजाल के ठिकानों पर छापेमारी से ठीक पहले शेयर बाजार में हीरो मोटो कॉर्प बेहद ही शानदार स्थिति में रहते हुए ट्रेंड कर रहा था लेकिन तभी अचानक आई छापेमारी की खबर ने हीरो मोटो कॉर्प के शेयर की कीमत को 2 प्रतिशत तक गिरा दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें