Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Delhi: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत एयरपोर्ट पर बिगड़ी, एम्स में भर्ती

लखनऊ/दिल्ली

- Advertisement -

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती किये जाने से इनकार के बाद रांची (Ranchi) लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें दोबारा एम्स अस्पताल ले जाकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मंगलवार को रांची से दिल्ली लाए गए। बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex Chief Minister) को एम्स के इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में जांच पड़ताल के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। बता दें लालू प्रसाद यादव कल रात एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे थे। वहां कुछ घंटे उन्हें निगरानी में रखा गया था और जांच की गई थी। इसके बाद रात को ही इमरजेंसी से उन्हें छुट्टी दे दी गई। चारा घोटाला केस में दोषी पाए जाने के बाद सजा काट रहे लालू को आज सुबह रांची ले जाया जा रहा था।

Lalu Prasad Yadav

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद (73) को किडनी (Kidney) में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार की शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया, जहां उन्हें रात नौ बजे भर्ती किया गया था। रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIIMS) के मेडिकल बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला किया गया था।

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद को रातभर आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। उन्हें तड़के करीब तीन बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं चारा घोटाले (Fodder Scam) के तहत डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury) से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने 21 फरवरी को पांच वर्ष की कैद तथा 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जेल में बंद राजनेता, गुर्दे की समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें