Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Board Exams 2022: कल से प्रारंभ होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल (High School) और इंटर (Intermediate) की परीक्षा कल यानि गुरुवार को एक साथ प्रारंभ होगी। इस इम्तिहान में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की ही परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary) दुर्गाशंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने किया।

वहीं दुर्गाशंकर मिश्र ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 2,97,124 सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर सघन नजर रखेगी। इसके साथ ही जिला स्तर पर 75 तथा विद्यालय स्तर पर 8373 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। परीक्षा पर नजर रखने के लिए 8373 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं।

यूपी बोर्ड के अनुसार, इस बार हाई स्कूल में 15,53,198 छात्र तथा 12,28,456 छात्राएं परीक्षा देंगी। वहीं इंटरमीडिएट में 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं एग्जाम देंगी। इस तरह कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को दुनिया की सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा माना जाता है। बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए कुल 8373 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 497 राज्य की 3589 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 4307 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें