Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: आज चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेता, अमित शाह रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) में प्रचंड जीत के बाद भाजपा (BJP) लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को भाजपा विधायक और उसके सहयोगी दल अपने नेता का चयन करेंगे। इस मौके पर विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक अमित शाह (Amit Shah) शाम चार बजे लोक भवन पहुंचेंगे। जहां पर सत्ताधारी दल के विधायक नेता के तौर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम पर अपनी सहमति जता कर उनको अपना नेता चुनेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व सीएम एवं रघुवर दास (Raghubar Das) और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के नामों पर भी विचार किया जाएगा। इसमें सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna), बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) एवं जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) का नाम आगे चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को इसमें नेता चुन लिया जाएगा। भाजपा संसदीय बोर्ड ने यूपी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। भाजपा संसदीय दल ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास को जिम्मेदारी सौंपी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें