Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सांड ने रोकी एक्सप्रेस ट्रैन की रफ्तार, कानपुर से लखनऊ जा रही थी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ/कानपुर

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव (Unnao) जनपद में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं। वहीं कल देर रात एक सांड ने एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) की रफ्तार को ही थाम दिया। अचानक ट्रेन रुकने पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सकते में आ गए। हालांकि सांड के हटने पर ट्रेन आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया।

Tejas Express Train

बता दें कि कानपुर पुल बांया किनारा (Ganga Ghat) रेलवे स्टेशन से देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर (Kanpur) होते हुए लखनऊ (Lucknow) जा रही कॉरपोरेट तेजस एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Express Train) डाउन लाइन से होते हुए स्पीड से जा रही थी। लेकिन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार उस समय थम गई जब ऋषि नगर केबिन के पास समय करीब 08:53 बजे लगे सिग्नल के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया। जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Break) लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा में लगे RPF-GRP कर्मियों में हड़कम्प मच गया। साथ ही यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सांड के हट जाने के बाद ट्रेन को आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया। साथ ही चालक ने स्टेशन मास्टर (Station Master) को जानकारी देकर मामले को नोट कराया है।

अक्सर मरते हैं आवारा जानवर

वहीं जब लोगों को जानकारी हुई की आवारा जानवर की वजह से ट्रेन रोकी गई है। तब उन्होंने राहत की सांस ली। आए दिन इस तरह से आवारा जानवर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं। इस वजह से कई आवारा जानवर ट्रेन की चपेट में आने से मर भी जाते हैं। फिलहाल आगे का रूट क्लियर होने से तेजस एक्सप्रेस को कोई भी परेशानी नहीं हुई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें