Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फिल्म को टैक्स-फ्री करने के बजाय निर्माता इसे YouTube पर अपलोड कर सकते , जिससे यह सभी के लिए मुफ्त हो जाएगी – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Lucknow : बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शहरी नक्सल (एक गढ़ा हुआ राजनीतिक पद) करार दिया है। मालवीय ने यह बात गुरुवार (Thursday) को विधानसभा में केजरीवाल के भाषण को लेकर की है। बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को टैक्स-फ्री (Tax-free) करने के बजाय निर्माता इसे YouTube पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे यह सभी के लिए मुफ्त हो जाएगी।

- Advertisement -

अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट किया, “केवल एक अमानवीय (Inhuman) , क्रूर व भ्रष्ट दिमाग ही कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार (Massacre) पर हंस सकता है और उसे नकार सकता है। केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) को झूठा करार देकर हिंदू समुदाय के जख्मों को हरा कर दिया है, जो 32 साल से अपने ही देश में शरणार्थी (Refugees) बनकर रहने को मजबूर हैं।”

आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘सांड की आंख’ को टैक्स फ्री कर चुके हैं। इसे लेकर भी मालवीय (Malviya) ने उन पर कई सवाल खड़े किए। वहीं भाजपा नेता ने ट्वीट करके कहा, “केजरीवाल ने इन फिल्मों को यूट्यूब (Youtube) पर डालने की सलाह क्यों नहीं दी? दिल्ली में टैक्स फ्री (Tax free) क्यों किया? और इनमें से किन-किन के चरणों में केजरीवाल (Kejrival) गिरा होगा? क्योंकि कश्मीर फाइल्स हिंदुओं के नरसंहार की दास्तान (Tale) दिखा रही है, इसलिए इस अर्बन नक्सल (Urban knuckles) के पेट में दर्द हो रहा है?”

 

वहीं आपको बता दें कि भाजपा विधायकों ने बुधवार को बजट सत्र को खण्डित (Fragmented) कर कश्मीर फाइल्स को केंद्रशासित (Union territory) प्रदेश में फ्री करने की मांग की थी। वहीं आपको बता दें कि इसके जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल (Kejrival) ने कहा, “भाजपा को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) से कहना चाहिए कि फिल्म को यूट्यूब (Youtube) पर डाल दे ताकि सब उसे मुफ्त में देख सकें। कुछ लोगों ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के नाम पर करोड़ों कमा लिए हैं और आपको पोस्टर (The posters) चिपकाने का काम दे दिया गया है।”

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें