Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान: मुफ्त राशन योजना तीन महीने के लिए बढ़ी

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश में दूसरी बार सत्ता में आई योगी सरकार (Yogi Government) की आज पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई बैठक में गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन की समय सीमा तीन महीने और बढ़ा दी गई है। यह योजना मार्च 2022 तक की थी लेकिन सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसे तीन महीने और बढ़ा दिया यानी अप्रैल, मई और जून 2022 तक गरीबों को पूर्व की भात मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा की देश में कोरोना (Corona) महामारी के दौरान 15 महीने तक मुफ्त राशन लोगों को बांटा गया, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अंत्योदय 15 करोड़ परिवारों के लिए योजना शुरू की गई थी। पहले यह तीन महीने के लिए लागू की गई थी यानी मई, जून, जुलाई 2021 में, लेकिन उसके बाद कोरोना काल में भी दिसंबर से मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को यूपी सरकार ने आगे बढ़ाया। मार्च में जब यह योजना खत्म हो रही थी तो आज कैबिनेट की पहली बैठक में योगी आदित्यनाथ ने तीन महीने के लिए इसकी और बढ़ा दिया है।

बता दें उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना भाजपा (BJP) की सुपरहिट योजनाओं में से एक है, जिसके दम पर यूपी में उसकी दोबारा सत्ता में वापसी हुई है, सरकार इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज लोकभवन (Lok Bhawan) में हुई पहली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में इसे 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया। क्योंकि चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) और दूसरे विपक्षी दलों इसे मुद्दा बनाते हुए लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हुए कह रहे थे कि चुनाव के बाद मुफ्त राशन योजना खत्म हो जाएगी। सरकार अब इस को ध्यान में रखते हुए गरीबों को मिलने वाला मुफ्त अनाज तीन महीने यानी अप्रैल 9 जून 2022 तक आगे बढ़ा दिया है इससे गरीबों को मिलने वाली राहत जारी रहेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें