Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी

Lucknow : भारतीय जनता पार्ट्री (Bharatiya Janata Party) की प्रचंड जीत के बाद कल मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। दूसरी बार मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम पद की कमान संभालेगे। बता दें मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रचा है। योगी आदित्यनाथ यूपी के 38वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम रहे हैं, जबकि ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) कानून मंत्री। इसके अलावा अन्य 50 लोगों को योगी के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसमें से 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल हैं। पूरे शपथ ग्रहण समारोह का गवाह लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) गवाह बना है।

- Advertisement -

वहीं विपक्षी पार्टीओ में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शनिवार सुबह ट्वीट कर यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार संवैधानिक (Constitutional) व लोकतांत्रिक (Democratic) मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे। दरअसल, योगी ने खुद फोन कर मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया था। मायावती (Mayawati) हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें