Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी सरकार आने से एक बार फिर अपराधियो में खौफ नज़र आया , 50 अपराधियों का सरेंडर

Lucknow : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर से मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सीएम पद की कमान सॅभाली है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की सत्ता में एक बार फिर से वापसी होने के बाद सूबे का माहौल (Ambience) बदला हुआ है। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने के बाद से अब तक 50 अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। इन अपराधियों को डर था कि उनका एनकाउंटर (Encounter) हो सकता है या फिर बुलडोजर (Bulldozer) से घर ढहाया जा सकता है। यही नहीं कई अपराधियों ने तो गले में कार्ड (Card) लटका रखा था, जिसमें लिखा था कि मैं सरेंडर कर रहा हूं। कृपया गोली न चलाएं। राज्य के पुलिस थानों में कई अपराधी चलकर गए और सरेंडर कर दिया। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आने के बाद माहौल एक दाम से बदल गया है। माना जा रहा है कि योगी सरकार की वापसी के खौफ में अपराधी ऐसा कर रहे हैं।

- Advertisement -

बता दें कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने कहा कि इन 50 अपराधियों ने न सिर्फ सरेंडर किया है बल्कि अपराध छोड़ने की भी बात कही है। इन 15 दिनों में दो अपराधियों के एनकाउंटर में गोली लगी है। इसके अलावा 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने कहा कि सूबे में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने के लिए माइक्रो प्लानिंग (Micro planning) की जा रही है। सूबे के हर हिस्से के लिए अलग से प्लानिंग हो रही है ताकि अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ माफिया के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है तो वहीं विजिलेंस (Vigilance) भी बढ़ाया गया है। 112 पेट्रोलिंग (Patrolling) को भी मजबूती दी गई है।

आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि राज्य में 2017 के बाद से अब तक इसी नीति के चलते कोई दंगा नहीं हो सका है। योगी सरकार की वापसी के बाद सबसे पहले गौतम सिंह ने सरेंडर (Surrender) किया था, जिसे पर अगवा करने और फिरौती (Ransom) का केस था। उसने गोंडा जिले के छपिया थाने में 15 मार्च को सरेंडर किया था। इसके अलावा सहारनपुर (Saharanpur) जिले के चिल्काना पुलिस थाने में 23 अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। यही नहीं इनका कहना है कि अब वे कोई अपराध नहीं करेंगे। वहीं सहारनपुर के ही देवबंद (Deoband) में शराब की तस्करी से जुड़े 4 अपराधियों ने सरेंडर किया है। इन लोगों ने तो हलफनामा देकर कहा है कि अब कोई अपराध नहीं करेंगे।

वहीं सहारनपुर (Saharanpur) के पड़ोसी जिले शामली में भी ऐसी ही कुछ माहौल है। यहां गोतस्करी (Cow Slaughter) के 18 अपराधियों ने थानाभवन और गढ़ीपुख्ता (Fortified) थाने में पहुंचकर सरेंडर किया है। फिरोजाबाद (Firozabad) में कुख्यात अपराधी हिमांशु (Himanshu) उर्फ हनी ने तो गले में प्लेकार्ड (Placard) लटकाकर सरेंडर किया कि पुलिसवाले उसे गोली न मारें।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें