Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Punjab : गोपूजन करने के बाद पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने अकाल तख्त से मांगी माफी

Lucknow : पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान (Kultar Singh Sandhwan) ने अकाल तख्त से गाय की पूजा करने के बाद माफी मांगी है। आपको बता दें कि स्पीकर के गौशाला (Cowshed) में गोपूजन (Worship) को लेकर राजनीति काफ़ी गरमा गई थी, बताया जा रहा है कि इसे सिख सिद्धांतों (Principles) के खिलाफ बताया गया। वहीं जानकारी के मुताबिक ,अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) को कल रात जमा किया गया माफीनामा अभी तक नहीं मिला है।

- Advertisement -

वहीं आपको बता दें कि सिख संगत की आलोचना के बाद संधवान (Sandhwan) ने कल रात स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। अकाल तख्त सचिवालय (Secretariat) बंद होने पर उन्होंने स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के एक प्रबंधक को एक पत्र सौंपा। बता दें कि साप्ताहिक अवकाश के कारण आज सचिवालय नहीं खुला। ऐसे में माफी पत्र कल जत्थेदार को प्राप्त होने की संभावना है।

वहीं आपको बता दें कि माफी पत्र में संधवान (Sandhwan) ने बताया कि वह गोशाला में एक निमंत्रण पर गए थे, जहां गाय की पूजा चल रही थी। उन्होंने कहा कि अनजाने में हुई गलती से सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने इसके लिए पंथ से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अन्य धर्मों का भी सम्मान करते हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हुआ था।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें