Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

DELHI : बदमाशों के हौसले बुलंद , बुजुर्ग की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप

Lucknow : दिल्ली के मोहन गार्डन (Mohan Garden) से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक पता चला है कि काला जठेड़ी गिरोह के तीन बदमाशों ने एक करोड़ रुपये के लिए ऑफिस (Office) में घुसकर बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू (ICU) में इलाज किया जा रहा है। वहीं बता दें कि बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की जांच कर रही है।

- Advertisement -

बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग कारोबारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता परिवार के साथ मोहन गार्डन (Mohan Garden) में रहते हैं और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनका ऑफिस रामा पार्क में है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 30 मार्च की रात वह ऑफिस में बैठे हुए थे तभी तीन बदमाश पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि वे काला जठेड़ी गिरोह (Jathedi gang) के हैं। बदमाशों ने एक करोड़ रुपये मांगे और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

वहीं राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) ने बताया कि उन्होंने किसी काला जठेड़ी को जानने से इनकार कर दिया। साथ ही पैसे देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर बदमाशों ने राजेंद्र प्रसाद पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़ित के पैरों में दो गोली मारी। इसके बाद धमकाते हुए कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो अगली बार गोली सिर में मारेंगे।

बदमाशों के जाने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मोहन गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कारोबारी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

रिपोर्ट – पलक त्रिवेदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें